टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फैंस का फेवरेट शो है. यह शो पिछले 14 सालों से सभी का मनोरंजन कर रहा है। शो के सभी किरदार खास हैं। इस शो के सभी किरदार अपने आप में कमाल के लग रहे हैं. शो की पूरी स्टार कास्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. सीरियल में लगभग सभी की जोड़ी बनती है लेकिन पोपटलाल ही कुंवारा है जिसकी शादी शो में नहीं हुई है। बहरहाल, अब समय आ गया है। पिछले 13-14 साल का इंतजार अब खत्म होने को है। पोपटलाल के हालिया एपिसोड में शो थोड़ा अनफोकस्ड लग रहा है।
बात तो इस शो की है लेकिन बता दें कि पोपटलाल असल जिंदगी में शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे भी हैं. पोपटलाल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वह कभी-कभी अपनी पत्नी और परिवार के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हैं।श्याम पाठक की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो उन्होंने रेशमी पाठक से साल 2003 में शादी की थी। पोपटलाल की शादी को 19 साल हो चुके हैं। इस शादी से उनके 3 बच्चे भी हैं। श्याम पाठक भी अपने बच्चों के साथ खूब तस्वीरें शेयर करते हैं।

बता दें कि पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक की भी काफी फैन फॉलोइंग है. दर्शकों को उनका छाता अंदाज, शादी को लेकर उनकी लगातार बेचैनी, उनका गुस्सा और गुस्से में ‘दुनिया हिला दूंगा’ कहना दर्शकों को पसंद आ रहा है. गोकुलधाम के परिवार वाले हर साल पोपटलाल की शादी कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता। पिछले 13-14 सालों से यानी शो की शुरुआत से ही गोकुलधाम परिवार के सदस्यों को
काफी उम्मीदें थीं कि वे कहीं शादी जरूर करेंगे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है.

हालांकि शो में फिलहाल पोपटलाल की शादी की तैयारियां चल रही हैं. कम ही लोग जानते हैं कि श्याम पाठक ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अभिनय करने से पहले 2007 की सुपरहिट चीनी फिल्म में अभिनय किया था। यह फिल्म 2007 में चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई। श्याम पाठक ने फिल्म घुंघट से डेब्यू किया था लेकिन बाद में उन्होंने टीवी का रुख किया। टीवी से अपने करियर की शुरुआत करते हुए उन्हें जसुबेन जयंतीलाल जोशी के संयुक्त परिवार में काम करने का मौका मिला।

इस टीवी शो के बाद उन्हें सुख बाय चांस में भी देखा गया था लेकिन उन्हें असली पहचान तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिली।वर्तमान में श्याम पाठक को अभिनय पसंद है लेकिन शुरू में वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते थे। लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टिंग में ला दिया और आज वह पोपटलाल के रोल में पूरी तरह से हावी हैं।