शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समये से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो के हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं। खासतौर पर सोनू को। शो में अब तक दो सोनू बदल चुकी हैं। पहली वाली सोनू का नाम झील मेहता है और दूसरी वाली सोनू का नाम निधि भानुशाली था। एक्ट्रेस निधि भानुशाली के बारे में तो आपके बहुत कुछ पढ़ा होगा लेकिन आज हम आपको झील मेहता के बारे में बताएंगे।
टप्पू सेना में खास लाइमलाइट में रहती थीं सोनू।जी हां, पहले सोनू का किरदार निभाने वाली झील मेहता को लोगों से काफी प्यार मिला। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने सभी के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना ली। वहीं हाल ही में झील मेहता की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खास पसंद की जा रही हैं। जिन्हें देखकर फैंस हैरान हो गए हैं।

तारक मेहता की सोनू यानी कि झील मेहता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं हाल ही में झील मेहता की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खास पसंद की जा रही हैं। जिन्हें देखकर फैंस हैरान हो गए हैं। इन तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि आखिरकार ये सोनू अब करती क्या हैं?

झील मेहता के इस पोस्ट को देखकर यही लगता है कि अब उन्होंने लोगों को संवारने का काम शुरू कर दिया है। यानी वो एक मेकअप आर्टिस्ट बन गई हैं। आपको बता दे उनकी मां भी एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। मेकअप आर्टिस्ट होने के अलावा झील मेहता एक निजी ई-कॉमर्स कंपनी में बतौर सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव काम कर रही हैं।

शो में चार साल तक काम करने के बाद सोनू यानी झील मेहता ने शो को अलविदा कह दिया था और इसकी पीछे एक जायज वजह भी थी। दरअसल उन दिनों सोनू की दसवीं की परीक्षाएं सिर पर गई थीं और शो की वजह से पढ़ाई मैनेज करना आसान नहीं था, इसलिए उन्होंने शो को अलविदा कहा।

वैसे सोनू यानी झील मेहता को पढ़ाई करने का बहुत शॉक, तभी तो वो आज तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद एमबीए कर रही हैं। वैसे सोनू ने 10वीं में 90 प्रतिशत अंक स्कोर किए थे। पढ़ाई के अलावा भी सोनू की लाइफ में काफी कुछ बदला है वो और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं।

आपको बता दें कि झील ने कई शोज में हिस्सा लिया, लेकिन उन्हें पॉपुलेरिटी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से मिली थी। झील मुंबई में रहती हैं, लेकिन वैसे वे गुजरात की रहने वाली हैं। झील की मां ब्यूटीशियन हैं और पिता बिजनेसमैन हैं। बता दें कि झील को घूमने का बेहद शौक है इसलिए उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर अधिकतर उनकी ट्रैवलिंग पोस्ट हैं। जो कि उनके फैंस को बेहद पसंद आती हैं।