टेलीविजन जगत में तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा टीवी सीरियल है, जिसके चाहने वाले हर उम्र के लोग हैं. बच्चों से लेकर बूढ़े, जवान, महिलाएं सभी इस शो को पसंद करते हैं और आज के जमाने में भी हास्य टीवी धारावाहिकों में पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जाने वाला यह शो कीर्तिमान कायम कर रहा है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल का अपना तगड़ा फैनबेस है. अब चाहे दयाबेन की परफेक्ट टाइमिंग की बात करें या जेठालाल के गुदगुदाने वाले पंच की, बबीता भाभी के साथ फ्लर्ट की या फिर उसके अन्य किरदारों की, हर किसी को लोगों ने बराबर प्यार दिया है.
यही कारण है कि यह शो पिछले कई सालों से सफलता के झंडे गाड़ रहा है. आज हम आपको तारक मेहता का उल्टा चश्मा की धारावाहिक में काम करने वाले किरदारों के बचपन की तस्वीर दिखाने वाले हैं, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
दिशा वकानी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी इस धारावाहिक की मुख्य पात्र है. हालांकि पिछले 3 सालों से वह इस शो से दूर है और उनके फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. दयाबेन यानी दिशा वकानी अपनी बेटी और पति के साथ समय बिता रही हैं. आपको बता दे कि बचपन की तस्वीर बताती है कि जितनी खूबसूरत दिशा आज है, वह बचपन में भी उतनी खूबसूरत थी. नन्हे से चेहरे पर क्यूट स्माइल के साथ गजरा लगाए उनकी यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
दिलीप जोशी
इस शो में बबीता जी पर हर वक्त लाइन मारने वाले जेठालाल का असली नाम दिलीप जोशी है. इस शो में इंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाले कलाकारों में उनका नाम सबसे ऊपर है. इनकी एक पुरानी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. यह तस्वीर 1993 की है, जिसमें उनकी बड़ी-बड़ी दाढ़ियाँ हैं और जेठालाल बड़े स्टाइलिश कपड़ों और टोपी के साथ नजर आ रहे हैं.
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल
टीवी धारावाहिक तारक मेहता के शो में रोशन भाभी का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाने वाली जेनिफर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी तस्वीरों को पोस्ट करती रहती हैं. हाल के दिनों में उनकी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी पुरानी तस्वीर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह हमेशा से ग्लैमरस रही हैं.
निर्मल सोनी
डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले निर्मल सोनी को उनकी एक्टिंग की वजह से इस शो में खास जगह मिली हुई है. हाल ही में उनके बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी गई, जिसे देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि यह हाथी हद से ज्यादा स्मार्ट था.
मुनमुन दत्ता
मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उल्टा चश्मा का वह किरदार है जो आज अपनी अलग पहचान बना चुकी है. शो में जेठालाल की क्रश बनी बबीता भाभी का किरदार निभाने वाले मुनमुन दत्ता अपनी अलग अलग एक्टिविटी से अपने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके बचपन की तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वो काफी क्यूट दिख रही हैं. इसमें वह हारमोनियम बजाते हुए काफी प्यारी लग रही है.