टीवी जगत पर दशकों से लोकप्रिय और बेहतरीन पारिवारिक शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने आप में काफी खास है. यह खास इसलिए भी है, क्योंकि इसके हर एक किरदार की अपनी फैन फॉलोइंग है. लोग इसके हर किरदार को पसंद करते हैं. उन्हें अपना प्यार देते हैं. मेहता साहब, जेठालाल, बबीता जी जैसे किरदार तो अपने अभिनय के मामले में बड़े-बड़े कलाकारों को भी टक्कर दे देते हैं. आज हम आपको उसी धारावाहिक एक ऐसी अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आपने उस कार्यक्रम में काफी छोटे में देखा होगा.
छोटे समय के लिए छोटा सा किरदार निभाने वाली यह अदाकारा अब बड़ी और बेहद खूबसूरत हो गई हैं. धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वह टप्पू की पत्नी का किरदार निभा चुकी है. हालांकि इस शो में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने हफ्ते दो हफ्ते के लिए काम किया और फिर इस शो को अलविदा कह गए. टप्पू की पत्नी का किरदार निभाने वाली अदाकारा भी उन्हीं में से एक है. इस अभिनेत्री का नाम है नूपुर भट्ट.

नूपुर भट्ट शो में टप्पू की पत्नी टीना के रोल में नजर आ चुकी हैं. कुछ दिनों तक के लिए इस धारावाहिक में अभिनय करने के बाद वह इस शो में दोबारा देखने को नहीं मिली. लोगों नुपुर को तलाश रहे हैं और उस दो दिनों में ही नूपुर ने अपने पीछे फैंस की एक अच्छी खासी संख्या बना ली है.

आपको बता दें कि नुपुर भट्ट काफी बड़ी हो चुकी हैं और उनकी खूबसूरती थी गजब की है. सोशल मीडिया पर अपने तस्वीरों के माध्यम से नूपुर अक्सर अपने फैंस के बीच तहलका मचाती रहती हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नूपुर भट्ट टप्पू की पत्नी टीना के किरदार में नजर आई थी, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था.

नूपुर अब 20 साल की हो चुकी है और इंस्टाग्राम पर उनके हजारों फैन फोलोविंग हैं. नूपुर काफी ग्लैमरस हैं और इनका ड्रेसिंग सेंस और मेकअप काफी कमाल का है. आपको बता दें कि नूपुर का जन्म 1999 में हुआ था. इन दिनों अपने फैंस के बीच काफी चर्चा में है.


