हाय कचोड़ी की तड़प, पेट में कूदे चूहे तो ड्राइवर ने बीच रास्ते रोक दी ट्रेन, खरीदी गरमागरम कचोड़ी – Video

इंडियन रेलवे (Indian Railway) लेटलतीफी होने को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस बीच एक ट्रेन ड्राइवर (Train Driver) ने अपनी ट्रेन सिर्फ इसलिए रोक दी क्योंकि उसे कचोड़ी खाना था। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग ड्राइवर का मजाक भी उड़ा रहे हैं। वहीं कुछ ने ड्राइवर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।



वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे के फाटक के पास एक शख्स हाथ में थैली लेकर ट्रैक पर खड़ा है। तभी वहां एक ट्रेन आकर रुकती है। इसके बाद शख्स पैकेट इंजन ड्राइवर को दे देता है। इसके बाद ट्रेन वहाँ से चली जाती है। इस पूरी घटना के दौरान फाटक बंद रहता है जिससे दोनों तरफ खड़े लोग इसका वीडियो बना लेते हैं।



बताया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान के अलवर का है। हालांकि इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग मजेदार कमेंट्स भी करने लगे। किसी ने कहा “कचोड़ी लेना ही थी तो यात्रियों के लिए भी ले लेते।” वहीं दूसरा बोला “लगता है यहां की कचोड़ी बहुत टैस्टी है तभी ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी।” फिर एक ने कहा “ड्राइवर को ऐसा नहीं करना चाहिए। ट्रेन जब स्टेशन पर रुकती है तब पेट पूजा करनी चाहिए।”

देखें वीडियो