मां दुर्गा का रोल कर चुकी हैं TV की ये हसीनाएं, कालका से पार्वती तक इन रूपों में आई नजर – Pics

चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है। अब इन 9 दिनों तक हर कोई माता रानी की भक्ति में लीन दिखाई देगा। इस बीच हम आपको टीवी की उन हसीनाओं से मिलाने जा रहे हैं जो छोटे पर्दे पर मां दुर्गा का रोल कर चुकी हैं। उन्हें देवी के इस अवतार में देख दर्शक बहुत खुश हुए थे।

दलजीत कौर



कुलवधू फेम टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ‘मां शक्ति’ नाम के टीवी सीरियल में देवी आदिशक्ति और मां काली के रोल में नजर आ चुकी हैं। वे देवी मां के इस किरदार में बहुत ही अच्छी लग रही थी।

इंद्राणी हलधर



बंगाली एक्ट्रेस इंद्राणी हलधर को भी हम ‘मां शक्ति’ सीरियल में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों में देख चुके हैं। उन्होंने इस किरदार में ऐसी जान फूंकी थी कि दर्शक देखते ही रह गए थे।

मौनी रॉय



बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी की नागिन मौनी रॉय भी माता सती के रोल को कर चुकी हैं। उन्होंने यह किरदार 2011 में ‘देवों के देव महादेव’ में किया था। इस सीरियल ने उन्हें रातोंरात फेमस कर दिया था।

पूजा बोस



पूजा बोस भी ‘देवों के देव महादेव’ में देवी पार्वती के रोल में दिखाई दे चुकी हैं। वे इस किरदार में बहुत अच्छी दिखी थी। बता दें कि पूजा को हम 2008 में सीरियल ‘कहानी हमारे महाभारत की’ में राधा का रोल करते हुए भी देख चुके हैं।

सोनारिका भदौरिया



पूजा बोस के पहले सोनारिका भदौरिया ‘देवों के देव महादेव’ में माता पार्वती का किरदार निभाया करती थी। उन्होंने ये रोल 2012 में किया था। इसके पहले वे 2011 में टीवी शो ‘तुम देना साथ मेरा’ में दिखी थी। ये उनका डेब्यू शो था।

पूजा शर्मा



पूजा शर्मा कई धार्मिक सिरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्हें हम कलर्स टीवी के शो महाकाली- अंत ही आरंभ है में मां काली और पार्वती के रोल में देख चुके हैं। वहीं वे महाभारत में द्रौपदी के किरदार में भी नजर आई थी।