टीवी के श्री कृष्ण के भगवान कृष्ण हुए 58 साल के, बदल गया लुक, लाइमलाइट से दूर जीते हैं साधारण जिंदगी…

टीवी का धारावाहिक मशहूर सीरियल श्री कृष्णा (TV serial Shri Krishna) तो हर किसी ने देखा ही होगा इस सीरियल में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सर्वदमन डी. बनर्जी (Sarvadaman D. Banerjee) को तो आज हर कोई जानता होगा क्योंकि इन्होंने ही श्री कृष्ण सीरियल में भगवान श्री कृष्ण (Lord Shri Krishna) का रोल निभाने के बाद घर घर में अपनी एक पहचान बना ली है आज लाखों-करोड़ों लोग सर्वदमन डी. बनर्जी के फैन है! और उनसे जुड़ी हर एक जानकारी जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो चलिए आज हम आपको काफी समय के बाद उनकी कुछ जानकारी देने वाले हैं!

इतने सालों बाद बदल गया है श्री कृष्ण सीरियल के कृष्ण का लुक…



आपको यह तो मालूम ही होगा कि श्री कृष्ण सीरियल 1993 से लेकर 1997 तक टीवी पर चला था इस सीरियल को लोग अपने घर पर परिवार के साथ बैठकर देखा करते थे वही सीरियल में कृष्ण का रोल सर्वदमन डी. बनर्जी (Sarvadaman D. Banerjee) ने निभाया है जिनका आज पूरी तरीके से लुक बदल गया है! हालांकि श्री कृष्ण सीरियल के बाद अभिनेता ने नमः शिवाय, जय गंगा मैया और अर्जुन जैसे कुछ और सीरियल्स में धार्मिक किरदारों को अदा किया और इसके अलावा वह कुछ फिल्मों में भी नजर आए, जिनमें ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ (MS Dhoni: The Untold Story) जैसी फिल्मों से लेकर अभी हाल ही में बीते साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfathar) भी शामिल है!

58 साल की उम्र में भी फिटनेस में कोई कमी नहीं…



लेकिन यह तो आप सभी लोग जानते हैं कि इतनी फिल्मों और सीरियल में काम करने के बाद भी लोग सर्वदमन डी. बनर्जी श्री कृष्ण की भूमिका में ही पसंद करते हैं आज तक भगवान श्री कृष्ण का किरदार सभी लोगों के दिलों में बसा है वही आपको यह भी बता दे कि आज सर्वदमन डी. बनर्जी 58 अभी तक वह अपनी हेल्थ और फिटनेस में कोई भी कंप्रोमाइज नहीं करते और हमेशा ही अपने फैंस के बीच में अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और फोटो शेयर करते रहते हैं जिसमें अभिनेता काफी फिट और यंग दिखते हैं!