बॉलीवुड की “मस्त मस्त गर्ल” रवीना टंडन इन दिनों फिर से सुर्खियों में है। अपने फिल्मी सफर के दौरान एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली रवीना टंडन ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट किया है अपने इंस्टाग्राम पर। जिसमें उन्होंने अपनी बेटी राशा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। यह तस्वीर काफी तारीफ बटोर रही है। रवीना की बेटी राशा इस तस्वीर में काफी खूबसूरत लग रही हैं। जिसके बाद लोग उनके बारे में जानना चाह रहे हैं।
तो चलिए आपको बताते हैं कि राशा के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में। आपको बता दें कि रवीना ने दो बच्चियों को गोद लिया था। तब से उसका लालन पालन वही कर रही हैं। रवीना ने उनके पालन पोषण से ज्यादा उनका सपोर्ट किया है। रवीना को भी उनके परिवार से भरपूर सहयोग मिला है और वो खुद इस बात को गर्व से कहती हैं कि उनके किसी भी मुकाम में परिवार का महत्पूर्ण रोल रहा है। रवीना ने अपनी बेटी को जन्मदिन विश करते हुए इंस्टाग्राम पर फ़ोटो पोस्ट किया है।

फ़ोटो में राशा अपनी मां के साथ बहुत cute कर लग रही हैं। मां रवीना भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता हैं कि माँ बेटी के बीच बॉन्डिंग कितनी जबरदस्त है। हालांकि राशा को देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि वह कब फिल्मो नजर आएँगी. तो आपको इसका भी जवाब दे देते हैं कि बहुत जल्द वह फिल्मों मे एंट्री लेने वाली है. इस बात का खुलासा खुद रवीना टंडन ने किया था. हालांकि इस मुद्दे पर वह ज्यादा कुछ बोलने से बची थी .


सोशल मीडिया पर तस्वीरों को साझा करते हुए रवीना ने राशा की बचपन की कई तस्वीरें पोस्ट की है. बचपन की शरारती और क्यूट तस्वीरों को देख कर हर किसी का चेहरा ख़ुशी से मुस्कुरा पड़ रहा है. इन तस्वीरों में राशा बेहद प्यारी लग रही है. उनकी मां रवीना के साथ की भी कई तस्वीरें साझा की गयी है, जिसके पुराने और नये ढंग का कॉम्बिनेशन लोगों को खूब भा रहा है.


शेयर की गयी एक तस्वीर में राशा अपनी मां रवीना से लिपटी हुई है. मजेदार बात यह है कि ठीक उसी अंदाज में बचपन की एक फोटो के साथ कोलाज में शामिल किया गया है, जो बचपन के प्यार की स्थिरता को बखूबी बयां कर रहा है. राशा का माँ रवीना के लिए प्यार देख कर लोग खूब दुआएं दे रहे है. खुबसूरत राशा को अब लोग जल्द से जल्द सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं.

