सुधर गई उर्फी जावेद, पहली बार कार्टून नहीं हसीन दिखी, सितारों से जड़ी ड्रेस पहन जीत दिल – Pics

उर्फी जावेद अपने वाहियात फैशन सेंस को लेकर बदनाम है। वह आए दिन अजीबोगरीब कपड़े पहनकर ट्रोलिंग का शिकार होती रहती है। लेकिन हाल ही में उन्हें एक अलग और सुंदर अवतार में देखा गया। वह ऊपर से नीचे तक सितारों से लिपटी नजर आई। जो फैंस उनकी बुराई करते थे अब उन्हीं ने उनके लुक और हुस्न की तारीफ की।



दरअसल उर्फी जावेद को हाल ही में निशांत भट्ट की बर्थडे पार्टी में देखा गया। इस दौरान उनका लुक आकर्षण का केंद्र रहा। वे मरून कलर की छोटी सी ड्रेस में नजर आई। ये एक बॉडीकॉन वन पीस ड्रेस थी। इस ड्रेस की खासियत ये थी कि इसमें ढेर सारे सितारें लगे थे।



इस यूनिक ड्रेस के साथ उर्फी ने शानदार फोटोशूट भी किया। जब उनकी तस्वीरें सामने आई तो फैंस हैरान रह गए। उन्हें यकीन नहीं हुआ कि हमेशा ऊटपटाँग ड्रेस पहनने वाली उर्फी आज इतनी हसीन दिख रही हैं। उनका लुक सच में देखने लायक था।



उर्फी जावेद की ड्रेस पर लगे सितारों को देख फैंस को फेमस सॉन्ग याद आ गया। उन्होंने कमनेट कर कहा “बदन पर सितारें लपेटे हुए, ओ जाने तमन्ना कहाँ जा रही है। जरा पास आ जाओ तो चेन आ जाए।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा “मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। उर्फी जावेद इतनी हसीन भी लग सकती है।”



इस पार्टी में उर्फी जावेद के अलावा राखी सावंत भी आकर्षण का केंद्र रही। ये दोनों हसीनाएं एक अलग लुक में दिखी। साथ ही जब दोनों मिली तो इन्होंने मस्ती भी की। वहीं साथ में फोटोशूट भी कराया। कुछ लोग उर्फी को इंडस्ट्री की दूसरी राखी सावंत भी कहते हैं।



उर्फी जावेद ने इस दौरान ड्रामैटिक मेकअप कर रखा था। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में फैंस को बताया कि उन्होंने इस शेड को तीन लिपस्टिक को मिलाकर तैयार किया है। वैसे उनका यह एक्सपेरिमेंट फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।