उर्फी जावेद (Urfi Javed) और उनकी अतरंगी ड्रेस हमेशा बदनाम रहती हैं। एक्ट्रेस का फेशन सेंस देख लोगों को उल्टियाँ हो जाती है। कपड़ों के नाम पर वह कुछ भी कटे पिटे चिंदे पहन लेती हैं। लोग उर्फी के इस ड्रेसिंग सेंस का जमकर मजाक उड़ाते हैं। फिर भी अदाकारा की अक्ल ठिकाने नहीं आती हैं। जब भी हमे लगता है कि वह इससे बुरा कुछ नहीं पहन सकती, कुछ समय बाद उससे भी घटिया ड्रेस पहनी दिखती हैं।
इस बार तो उर्फी ने हद ही कर दी। उन्होंने कैमरे के सामने ही अपनी ड्रेस बदल ली। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवा लोग इस वीडियो को देख आहें भर रहे हैं। आंटियां उर्फी को गंदी-गंदी कमेन्ट करते नहीं थक रही हैं। उन्होंने जैसे तानों की बारिश कर दी हो। हालांकि इन आंटियों को उर्फी ने आड़े हाथ लिया है।

दरअसल इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उर्फी ब्राउन और व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन की स्कर्ट और उसी से जुड़ी हुई ब्रालेट पहनी खड़ी है। उनकी ब्रालेट ऑफ शोल्डर है। वह कैमरे के सामने उसे पहनती हैं। इसके साथ बैकग्राउन्ड में गाना बजता है ‘आवारा हूँ।’ अब उर्फी ये बात अच्छे से जानती हैं कि उनके इस वीडियो के बाद लोग उन्हें ट्रोल करेंगे। ऐसे में उन्होंने गॉसिप करने वाली आंटियों को पहले से करारा जवाब दे दिया।

उर्फी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा “जब गॉसिप करने वाली आंटियां इंस्टाग्राम पर कमेंट करती हैं कि मेरा ड्रेसिंग सेन्स खराब है। अब यह आपके लिए टेस्टफुल हो सकता है।” उर्फी के इस जवाब के बाद भी आंटियां कहाँ मांने वाली थी। उन्होंने तो हमेशा की तरह उर्फी के वीडियो पर बहुत बुराइयाँ की। उन्हें संस्कृति और लाज शर्म का ज्ञान पेला।
देखें वीडियो