उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी के बाद और किसी शो में नहीं दिखी है। लेकिन फिर भी वे हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। उनके सुर्खियों में रहने की वजह उनका अजीब और घटिया फैशन सेंस है। फैंस उन्हें हर बार खराब कपड़ों को लेकर ट्रोल करते हैं, लेकिन वे फिर भी नहीं सुधरती हैं।
अब हाल ही में उन्हें गुलाबी रंग के कट आउट ड्रेस पहने मुंबई शहर में स्पॉट किया गया। पिंक कलर के डीप नेक वाले इस कट एंड नॉट ड्रेस और व्हाइट हील्स में उर्फी को देख लोग हैरान रह गए। उन्हें इस रूप में देख कई लोगों ने अपना सिर पीट लिया।
उर्फी जावेद खुद को इंटरनेशल फैशन से इंस्पार्यड कहती हैं, लेकिन लोग उनके फैशन को बकवास कहते हैं। सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वीरल भयानी ने जब उर्फी का यह वीडियो साझा किया तो एक्ट्रेस को ट्रोल करने वालों की लाइन लग गई। एक ने कहा कि “इसका डिजाइनर कौन है उसे जिंदा पड़ना है।”
वहीं एक अन्य शख्स ने कहा “ऐसे फटे कपड़ों में ये तो हाई क्लास भिखारन लग रही है।” वहीं दूसरे ने कहा “इतने कट्स करने के बाद पता कैसे चला कि हाथ कहां जाएंगे और पैर कहां”। फिर एक ने लिखा “इस फटे बैलून की ड्रेस वाली लड़की को हटाओ यार”।

देखें वीडियो