‘उर्फी जावेद (Urfi Javed)’ ये नाम सुनते ही दिमाग में अतरंगी कपड़ों वाली महिला की तस्वीर आ जाती है। उर्फी सोशल मीडिया पर अपने अजीबोगरीब फैशन को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उनकी ड्रेस बहुत ही बेकार होती है, लेकिन फिर भी वह रोज ड्रेस को लेकर नए-नर प्रयोग करती रहती हैं।
उर्फी के ड्रेसिंग सेंस का लोग अक्सर मजाक उड़ाते हैं। लेकिन एक्ट्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आती है। अब हाल ही के इस वीडियो को देख लीजिए। उन्होंने सरेआम अपना टॉप उतार दिया और स्तनों को ढंकने के लिए सिर्फ एक बेल्ट यूज की।
दरअसल उर्फी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह ब्लैक ब्रालेट पहन नाचती नजर आती है। फिर इशारे से किसी से एक बेल्ट मँगवाती है। फिर वह अपना टॉप उतार सिर्फ वह बेल्ट पहन लेती हैं।

उर्फी के इस वीडियो पर धड़ाधड़ कमेंट्स आ रहे हैं। बहुत से लोगों को उनका ये रिविलिंग अंदाज पसंद नहीं आया है। लोग कमेन्ट में उल्टा सीधा लिख रहे हैं। जैसे एक यूजर ने लिखा “यार तू मुझ से पैसे ले लें, लेकिन कपड़े पूरे पहना कर।” फिर दूसरा कमेन्ट आता है “मैम ये बेल्ट मेरी है। मेरी पैंट ढीली हो रही है। प्लीज बेल्ट लौटा दो।” फिर एक ने लिखा “मन करता है उर्फी को इसी बेल्ट से मारूं।”
बताते चलें कि उर्फी ने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे पर सीरियल्स से की थी। उन्हें सबसे पहले 2016 में सीरियल ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में देखा गया था। फिर वह कुछ और सीरियल्स में नजर आई। उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटीबिग बॉस ओटीटी से मिली। इसके बाद वह अपनी अतरंगी फैशन स्टाइल से सोशल मीडिया पर छा गई। वे कई म्यूजिक वीडियोज भी कर रही हैं।