उर्फी जावेद और उनका ड्रेसिंग सेंस इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत धूम मचा रहा है। बिग बॉस की एक्स प्रतिभागी उर्फी के बारे में कहा जाता है कि उनमें कोई हुनर नहीं है। वह बस अपने ऊटपटाँग पकड़ों के माध्यम से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
इन दिनों उर्फी जावेद का एक वीडियो बड़ा वायरल आ रहा है। इस वीडियो में वे ब्लैक पैंट और गोल्डन ब्रालेट पहनकर ‘दिलबर-दिलबर’ गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनका लुक तो फिर भी ठीक-ठाक है, लेकिन उनकी ब्रालेट उन्हें ऑन कैमरा धोखा दे गई।
दरअसल डांस करते हुए उर्फी जावेद की ब्रालेट बार-बार नीचे खिसक रही थी। ऐसे में वह उसे संभालने लगी। इस बीच एक मोमेंट ऐसा भी आया कि ब्रालेट लगभग नीचे गिर ही गई थी, लेकिन उर्फी ने फिर हाथों से किसी तरह अपनी इज्जत बचाई।

उर्फी का यह वीडियो देख कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “आप जिस कॉन्फिडेंस से इन कपड़ों में घूमती है, वही आपको खूबसूरत बनाता है।” वहीं दूसरे ने कहा “आपको ये बेशर्मी वाली चीजें करने में ही मजा आता है। टेलेंट तो आपके पास है नहीं।”
देखें वीडियो