बेशर्मी की भी सीमा लांघ गई उर्फी जावेद, जिस्म पर सिर्फ फूल लगा आई सामने – Video

‘उर्फी जावेद (Urfi Javed)’ ये नाम आप सभी ने जरूर सुना होगा। जब भी ये नाम आता है दिमाग में अजीबोगरीब कपड़े पहनी एक लड़की घूमने लगती है। बिग बॉस ओटीटी फेंस उर्फी अक्सर अपने बेतुके कपड़ों को लेकर ट्रोल होती रहती हैं। वे हर बार ऊटपटाँग चीजें पहन मीडिया के सामने आ जाती है। लेकिन इस बार तो उन्होंने सारी हदें पार कर दी।



दरअसल उर्फी का एक वीडियो इन दिनों बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बदन पर सिर्फ फूल लगाकर सबके सामने आ गई। उर्फी के इस लेटेस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वह रंग बिरंगे फूल लगाकर इतरा रही है। उन्होंने शरीर के टॉप में कुछ भी नहीं पहना हुआ है। बस अपने बदन को गिने चुने फूलों से ढका हुआ है।



उर्फी का यह अवतार देख फैंस उन्हें बहुत ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा “इस बार तो आप ने बेशर्मी की भी हद पार कर दी।” फिर दूसरे ने कहा “आपके मां बाप आपके वीडियो नहीं देखते क्या?” एक अन्य यूजर बोला “देखना कहीं हवा का तेज झोंका न आ जाए। वरना सबकुछ गड़बड़ हो जाएगा।” एक और यूजर कहता है “भैस के आगे बिन बजाने का कोई फायदा नहीं है। ये कभी नहीं सुधरेगी।” बस ऐसे ही और भी कमेंट्स आने लगे।

देखें फूलों से बदन छिपाती उर्फी


जब उर्फी ने खोले शर्ट के बटन

वैसे इसके पहले उर्फी (Urfi Javed) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक और बोल्ड वीडियो साझा किया था। इसमें वे शर्ट के बटन खोल इतराती दिखाई दी थी। इस दौरान उनकी छाती के उभार साफ नजर आ रहे थे। उनके इस लुक पर भी लोगों ने बड़ी ट्रोलिंग की थी। उन्हें अच्छे कपड़े पहनने की हिदायत दी थी। यदि आप ने वह वीडियो नहीं देखा तो यहां देख सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urrfii (@urf7i)