मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीब कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती हैं। लोग उनका बहुत मजाक उड़ाते हैं। लेकिन वह किसी की नहीं सुनती हैं। इस बार तो उन्होंने हद ही पार कर दी। वे टॉप की बजाय गले में जंजीरों और तालों को लटका के सड़क पर आ गई।
उर्फी नीचे तो एक जालीदार पैंट पहना, लेकिन ऊपर कोई भी टॉप नहीं पहना। बल्कि उन्होंने अपने निजी अंगों को छिपाने के लिए बहुत सारी जंजीरों का इस्तेमाल किया। इसमें रंग बिरंगे ताले भी लगे हुए थे। एक्ट्रेस का यह अंदाज देख फैंस ने भी खूब मजे लिए। हर कोई उनका मजाक उड़ाने लगा।

एक यूजर ने कहा की “ये तो कुत्ते के गले की चेन है।” वहीं दूसरे ने कहा कि “यदि कोई चुंबक लेकर इसके पास आ गया तो जंजीरें हिल जाएगी और इसकी इज्जत चली जाएगी।” वहीं एक ने ये भी कहा कि “देखना आंटी कोई चेन खींच के न भाग जाए।”

वैसे उर्फी को ये अनोखा फैशन काफी भारी भी पड़ा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने अपनी गले की एक तस्वीर भी साझा कि जिसमें उनकी गर्दन पर भारी जंजीरे पहनने की वजह से गहरे जख्म पड़ गए।
देखें वीडियो