‘कसौटी जिंदगी की’ फ़ेम कोमोलिका उर्फ उर्वशी ढोलकिया इन दिनों ‘नागिन 6’ से मां का किरदार निभा रही हैं। उर्वशी का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। 16 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी। दो साल बाद तलाक हो गया। तब वह पेट से थी। फिर 19 की उम्र में उन्होंने 2 जुड़वा बच्चों क्षितिज और सागर को जन्म दिया।
उर्वशी ने सिंगल मदर बन दोनों बच्चों की परवरिश की। लेकिन ये आसान नहीं था। उन्हें कई बार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। एक बार तो वह बच्चों की स्कूल की फीस तक नहीं जुटा पा रही थी।
एक इंटरव्यू में उर्वशी ने बताया कि उन्हें अपने बच्चों की 3 हजार रुपए की स्कूल फीस जमा करनी थी। तब उन्होंने एक पायलट एपिसोड शूट किया था। लेकिन मेकर्स बोले कि चुकी ये पहला एपिसोड है इसलिए सिर्फ 1500 रुपये ही मिल पाएंगे।

उर्वशी कहती हैं कि इस घटना ने मुझे निर्भर होना सिखाया। वैसे निर्भर तो मैं तब भी थी, लेकिन फिर अलर्ट होना भी सीख गई। तब मुझे गुस्सा बड़ा आता था। इस स्थिति में फंस सोचने लगी कि मैं कैसी मां हूँ जो अपने बच्चों के लिए 1500 रुपए भी नहीं दे पा रही हूँ।
उर्वशी ने आगे कहा यह सोच बुरा लगता है, निराशा होती है। लेकिन फिर जब पीछे मुड़कर देखती हूँ तो लगता है मैंने जो भी किया अच्छा ही किया। ये बात कहते हुए वह रो पड़ती हैं। आगे कहती हैं जिंदगी आपको मुश्किलें देती है लेकिन आपको बस आगे बढ़ना है।