न्यूली मैरिड कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ इन दिनों काफी चर्चा में रहते हैं। दोनों से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज भी आए दिन वायरल होते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों विक्की कौशल का 13 साल पुराना एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक अभिनेत्री उन्हें थप्पड़ मारते नजर आ रही हैं।
वायरल वीडियो में विक्की को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। वे बेहद दुबले पतले दिखाई दे रहे हैं। शायद कैटरीना भी ये वीडियो देखें तो विक्की को पहचान नहीं पाए। दरअसल ये वीडियो विक्की के उन दिनों का है जब वह अभिनय सीखा करते थे। इस वीडियो में वह अपनी एक्टिंग स्कूल की फ्रेंड और वर्तमान टीवी एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza) संग एक प्ले कर रहे हैं।

इस कॉमेडी प्ले के दौरान शिरीन विक्की को गाल पर एक थप्पड़ मार देती है। इस वीडियो को खुद शिरीन मिर्जा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया है। इसे साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा “गुड ओल्ड एक्टिंग स्कूल के दिन, साल 2009।” बताते चलें कि शिरीन और विक्की एक ही एक्टिंग स्कूल में पढ़ा करते थे।

देखें विक्की का 13 साल पुराना वीडियो
वैसे इस वीडियो को देखने के बाद कैटरीना कैफ तो हंस-हंस के पक्का लोटपोट हो गई होगी।