पांच बार आईपीएल विजेता रही मुंबई इंडियंस टीम को अक्सर जलवे बिखेरते हुए आप देख चुके है। साथ ही टीम की मालकिन भारत की सबसे अमीर घराने की बहु रानी नीता अंबानी भी अपने जलवे बिखेरती नजर आती है। नीता अंबानी को आईपीएल मैच के दौरान अक्सर अलग-अलग अंदाज़ और एक्सप्रेशंस में देखा होगा।
वह कभी टीम के लिए प्रार्थना करती नजर आती हैं तो कभी टीम को चेयरअप करती नजर आती हैं। उनकी बॉन्डिंग जितनी भारतीय खिलाड़ियों के साथ मजबूत है उतनी ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ भी देखने को मिलती है। एक मैच के दौरान अपनी टीम के खिलाड़ी कोरे एंडरसन को गले लगाते हुए बधाई देते देखा गया।

आईपीएल के दौरान नीता अंबानी का साथ देते उनके पति मुकेश अंबानी भी दिख जाते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर नीता अंबानी की तस्वीरें टीम को सपोर्ट करते हुए दिख जाती है। उन तस्वीरों में नीता अंबानी अपनी टीम मुंबई इंडियंस से किस हद तक जुड़ी हुई है वह साफ-साफ देखा जा सकता है। नीता अंबानी अपनी टीम की जीत के लिए अक्सर मंत्रों का जाप करती नजर आती हैं।

नीता अंबानी की कुछ तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल रही है। जिसमें वह कभी मुंबई इंडियंस टीम के कैप्टन रोहित शर्मा को गले लगा कर बधाई देती नजर आती है।तो एक अन्य तस्वीर में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी अपनी टीम की जीत पर एक दूसरे को गले लगाते दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर उस पल की है जब मुंबई इंडियंस टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी और नीता अंबानी खुशी जाहिर करते हुए मुकेश अंबानी को गले लगा लेती है।


गौरतलब है कि नीता अंबानी की सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें है जिसमें उनको मैच की जीत के दौरान जश्न मनाते हुए देखा गया। ऐसे ही एक मौका था 2010 में देखने को मिला जब टीम के फाइनल में पहुंचने पर टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने उन्हें खुशी के मारे गोद में उठा लिया। इन दोनों की यह तस्वीर भी खूब सुर्खियों में रही।


आपको बता दें कि नीता अम्बानी अपने बहु और बेटो के साथ मुंबई स्थिति एशिया के सबसे महंगे घर में बड़े ही शान और शौकत के साथ रहती है. मुकेश अम्बानी के साथ वो अपने टीम मुंबई इंडियंस को कई बार चीयरअप करती देखी जा चुकी है. ऐसे समय में कभी कभी नीता अम्बानी के एक्साइटमेंट में कुछ oops moment कैमरे में क्लिक हो जाते है जो जम कर हवाई महले तैयार करने में मददगार साबित होते हैं.
