विराट-अनुष्का की बेटी वामिका का पहला Video आया सामने, क्यूट स्माइल से पापा को किया चीयर

बीते दिनों दक्षिण अफ्रीका ने भारत को अंतिम वनडे में 4 रन से हराकर 3-0 से सीरीज जीत ली। मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 288 रन बनाए थे, लेकिन में भारतीय टीम 49.2 ओवर में 283 रन पर ऑलआउट होकर हार गई। भारत की हर पर फैंस निराश जरूर है, लेकिन उन्हें एक खास बात की खुशी भी है। दरअसल फैंस को इस मैच के दौरान अपने फेवरेट खिलाड़ी विराट कोहली की बेटी वामिका का चेहरा देखने को मिल गया।



अनुष्का शर्मा अक्सर विराट को चीयर करने मैदान में पहुँच जाती हैं। इस बार उनके साथ उनकी बेटी वामीका भी थी। खैल के दौरान जब वामिका पापा विराट को चीयर कर रही थी तो कैमरे ने उनकी कुछ झलकियां कैप्चर कर ली। अनुष्का की गोद में पिंक कलर की ड्रेस पहने मुस्कुरा रही वामीका बड़ी ही क्यूट लग रही थी।



गौरतलब है कि वामिका जब से पैदा हुई है तभी से फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब थे। हालांकि विराट और अनुष्का ने अभी तक फैंस को बेटी की झलक नहीं दिखाई थी। यहां तक कि उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोग्राफर्स से अपील की थी कि वे उनकी बेटी से दूर रहे हैं उसे अपनी निजी जिंदगी एन्जॉय करने दे।


देखें वीडियो

वैसे आपको विराट अनुष्का की बेटी कैसी लगी?