बेटी की तस्वीर वायरल हुई तो बहुत दुखी हुए उन्होंने कहा- वामिका की तस्वीर मत छापो, हमें नहीं पता था

बीते रविवार दक्षिण अफ्रीका ने भारत को मैच में हरा दिया। लेकिन भारत की हार से ज्यादा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका चर्चा में रही। मैच के दौरान पापा को चीयर करने पहुंची वामिका को कैमरे ने कैद कर लिया। इसके बाद उसकी तस्वीर पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।



गौरतलब हो कि विराट और अनुष्का ने बेटी के जन्म के बाद से उसकी तस्वीर साझा नहीं की थी। इतना ही नहीं उन्होंने एक पोस्ट में मीडिया से अपील की थी कि वे उनकी बेटी की तस्वीरें क्लिक न करें और उसकी प्राइवेसी का सम्मान करें। लेकिन जब वामिका की फोटो लीक हो गई तो इस पर विराट कोहली ने नाराजगी जाताई है।




विराट ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा “कल हमारी बेटी की फोटो स्टेडियम में क्लिक की गई है। अब वह लगातार शेयर की जा रही है। हम आपको बताना चाहते हैं कि हमें ऑफ गार्ड कैप्चर किया गया है। तब हमे पता नहीं था कि कैमरा हमे शूट कर रहा है।”



विराट ने आगे कहा “बेटी की फोटो को लेकर हमारा रूल पहले जैसा ही है। उम्मीद करते हैं कि आप वामिका कि फोटो न ही क्लिक करेंगे और न ही कहीं छापेंगे। इसके पीछे की वजह हम पहले ही बता चुके हैं। शुक्रिया।”