भारत में अब दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को कौन नहीं जानता. मैदान पर छक्कों और चौकों की बरसात करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरो में गिने जाते हैं. उनकी कप्तानी की दुनिया कायल है और बल्लेबाजी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है ही. लेकिन क्या आपको मालूम है कि विराट कोहली के गाड़ी पर कुछ मुकदमे भी दर्ज है, जिस कारण उनकी ही एक कार थाने में पड़ी-पड़ी धुल फांक रही है. आज हम आपको विराट कोहली और उस कार के बारे असल हकीकत बताने जा रहे हैं.
विराट कोहली के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. क्रिकेट के साथ-साथ विज्ञापन के क्षेत्र में भी विराट कोहली का अपना दबदबा है और महज कुछ फोटो या वीडियो अपलोड करने के लिए उन्हें करोड़ों रुपए के ऑफर यूं ही मिल जाते हैं. खेल जगत से अलग व्यवसाय के तौर पर बात करें तो विराट कोहली ऑडी भारत के ब्रांड एंबेसडर हैं.

आपको बता दें कि ऑडी कार बनाने वाली कंपनी है, जो लग्जरियस और महंगी गाड़ियों को बनाती है. विराट कोहली ऑडी इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं और उसके हर छोटे-बड़े इवेंट पर नजर आ ही जाते हैं. अब सवाल यह है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें विराट कोहली ऑडी R8 मॉडल के साथ खड़े हैं. वहीं एक दूसरी फोटो में वही गाड़ी थाने में पड़ी धूल फांक रही है. हैरान करने वाली बात यह है कि क्या यह विराट कोहली की कार है. क्या कोई ऐसा अपराध हुआ है, जो उनकी गाड़ी को थाने में जप्त कर लिया गया है.

हम आज आपको इसकी हकीकत बताते हैं. दरअसल शुरुआत के दिनों में ऑडी इंडिया ने विराट कोहली को ऑडी R8 मॉडल गाड़ी दी थी. कुछ दिनों तक उसके इस्तेमाल करने के बाद विराट ने उस कार को महाराष्ट्र के सागर टक्कर नामक व्यक्ति को बेच दिया था. विराट ने वह कार सागर टक्कर को 2.5 करोड़ रुपए में बेची थी.

कुछ समय बाद सागर टक्कर को घोटालों और अन्य अपराधिक कार्यों की वजह से कार्रवाई का सामना करना पड़ा और उनकी कार जप्त कर ली गयी. तब से वह कार महाराष्ट्र के एक थाने में पड़ी धूल फांक रही है. उसी कार को विराट कोहली की कार बता कर जमकर वायरल किया जा रहा है. जबकि हकीकत यह है वह कार विराट कोहली की थी, लेकिन जब उसे जब्त की गई तो वह कार महाराष्ट्र व्यवसाई सागर टक्कर की थी. इसलिए बेफिक्र रहिये, विराट कोहिली से ऐसी कोई दुर्घटना नही हुई है, कि जिससे उनके कार को उठाकर थाने में यूँ रख दिया जाए.