सिंहासन जैसी कुर्सी, सोने जैसा स्टैंड, मेहमानों को खाना खिलाने का ऐसा शाही अंदाज नहीं देखा होगा!

लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. कोई शानदार डेकोरेशन करता है तो कोई मंडप में ग्रैंड एंट्री लेता है. इससे जुड़ी कई खबरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. हाल ही में हमने आपको एक वीडियो दिखाया था कि कैसे एक दूल्हे ने कुत्ते को बाइक पर बैठाकर वेडिंग वेन्यू पर एंट्री ली थी. अगर आपने वो खबर मिस कर दी हो तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर (Social Media Viral Videos) काफी चल रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो एक इवेंट (शादी) का है. इसमें लोग खाना खा रहे हैं. वायरल होने वाली बात लोगों के लिए की गई व्यवस्था है. इसमें जीमने वाले लोगों के लिए जो कुर्सियां लगाई गई हैं, वे सिंहासन की डिजाइन में बनी हुई हैं. साथ ही लोग जिस स्टैंड में प्लेट रखकर खाना खा रहे हैं, वो भी एक मोर की डिजाइन में बना हुआ है. गोल्डन कलर की कुर्सियां और मोर वाला स्टैंड लोगों को काफी पसंद आ रहा है. शेयर करते हुए आदर्श नाम के यूजर ने लिखा कि क्या खाने के लिए ऐसी व्यवस्था देखी है? पहले आप ये वायरल वीडियो देखिए…



वीडियो कब और कहां का है, इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. हालांकि कॉमेंट्स में लोगों ने इसे तमिलनाडु का बताया है. मामले को लेकर लोग तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि हो सकता है ये स्टैंड सोने के हों! किसी ने कहा कि ऐसी शादी में जाना हर किसी के नसीब में नहीं होता है.’ एक ने लिखा कि इस तरह से शानदार खाना खाना बड़ी बात नहीं है. बड़ी बात तब हो जब ये खाना खाने आए लोगों को एक-एक मोर गिफ्ट में दें.’

कुल मिलाकर लोगों को तो खाना खिलाने का ये तरीका काफी पसंद आ रहा है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.