90 के दशक के अतरंगी फोटोशूट, इन्हें देख कहोगे- भाई कौन सा माल फूंक रहे थे

बॉलीवुड में आजकल एक से बढ़कर एक फोटोशूट होते हैं। लेकिन 80-90 के दशक में बड़े ही अजीबोगरीब फोटोशूट हुए। आज हम आपको ऐसे ही अनोखे और अतरंगी फोटोशूट दिखाने जा रहे हैं। इसे देख आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी।

अक्षय खन्ना-करिश्मा कपूर



इस फोटोशूट को देख दिमाग में बड़े ही गंदे ख्याल आते हैं। पता नहीं फोटोग्राफर ने क्या सोचकर इन्हें ऐसे वाहियात पोज देने को कहा होगा। इससे भी बड़ी बात एक्टर्स इसके लिए राजी क्यों हुए?

गोविंदा-जूही चावला



इस फोटोशूट को देख लग रहा है कि किसी ने गोविंदा और जूही हो गिफ्ट पेपर व में सिल्वर फॉइल में लपेट दिया है। वैसे गोविंदा 90 के दशक में अपने अतरंगी स्टाइल के लिए जाने जाते थे। लेकिन जूही से ये उम्मीद नहीं थी।

धर्मेंद्र, सोनम और मनीषा कोहली



इसे देख मन में पहला सवाल यही आता है कि ‘धर्मेंद्र पाजी अपना पेंट पहनना भूल गए थे क्या?’ हालांकि एक्ट्रेस सोनम और मनीषा कोहली का पोज बड़ा ही आकर्षक है। तब धर्मेंद्र को बॉलीवुड का हीमेन भी कहा जाता था।

आदित्य पंचोली



फटा पोस्टर निकला हीरो। ये डायलॉग तो सुना था। लेकिन ये हीरो नंगा क्यों बाहर निकला ये पता नहीं। वैसे दित्य पंचोली का यह फोटोशूट भले हिट रहा हो, लेकिन उनका करियर फ्लॉप ही रहा।

शक्ति कपूर



अब इस फोटोशूट के बारे में क्या कहे समझ नहीं आ रहा है। शक्ति कपूर अपने फिल्मी करियर में जीतने अजीब रोल कर चुके हैं, उससे भी अजीब उन्होंने फोटोशूट करवा रखे हैं। वे अपने कपड़े उतारने में कभी नहीं शरमाते हैं।

जैकी श्रॉफ



इस फोटोशूट को देख सबसे पहले दिमाग में यही आता है कि जैकी दादा ने इस सर्फिंग बोर्ड के पीछे चड्डी पहन रखी है या नहीं? वैसे ये तो मानना पड़ेगा तब जैकी श्रॉफ लुक के मामले में हॉलिवुड स्टार्स को भी टक्कर देते थे।

रेखा और काजोल



इस फोटोशूट को देख बड़ी हंसी आती है। लगता है फोटोशूट का बजट कम था इसलिए फोटोग्राफर ने रेखा और काजोल को एक ही टीशर्ट पहना दी। वैसे ठंडी के दिनों में गर्मी लेना हो तो ये आइडिया बुरा नहीं है।

चंकी पांडे



चंकी पांडे का ये फोटोशूट देख उनकी बेटी अन्नया पांडे भी शरमा जाएगी। इसमें चंकी टॉप लेस हसीना को प्यार से थामे हुए हैं। इसे देख यकीन नहीं होता है कि उस जमाने में भी ऐसे फोटोशूट हुआ करते थे।