बॉलीवुड फिल्मों का एक बड़ा चर्चित गाना है- हम लाख छुपाये प्यार मगर, दुनिया को पता चल जाएगा… इस गाने के बोल अगर किसी के छुपे हुए रिश्ते पर सटीक बैठता है तो वह है शहंशाह अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड की उमराव जान रेखा पर. ये विषय हमेशा से लोगों के गॉसिप का विषय रहा है कि आखिर अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच ऐसा क्या है कि दोनों आज भी एक दुसरे पर खुल कर नहीं बोलते. आज इन्ही सब राज से पर्दा उठाएंगे.
दरअसल फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन और रेखा हमउम्र रहे हैं. उन्होंने अपने ज़माने में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फ़िल्में दी है. जब भी दोनों साथ में फिल्म के सेट पर नजर आते थे तो लोग उन्हें made for each other वाली नजरों से ही देखते थे. कद काठी और स्वभाव के नजरिये से भी रेखा का अमिताभ बच्चन से काफी मेल रहता था. फिर एक दिन अमित जी ने शादी कर ली, जया बच्चन से. समय बीता और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की भी शादी विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय से हो गयी.

रिश्तों को नई हवा तब मिली जब एक अवार्ड फंक्शन में ऐश्वर्या ने रेखा को मां कह कर सम्बोधित कर दिया. बस फिर क्या था, मौजूद तमाम लोगों के कान खड़े हो गए. दरअसल यह वाकया हुआ स्टार डस्ट के एक अवार्ड शो में, जहाँ ऐश्वर्या को अवार्ड दिया जाना था. ऐश्वर्या को फिल्म “जज्बा” के लिए चुना गया था. इस अवार्ड को देने के लिए मंच पर रेखा को आमंत्रित किया गया. रेखा से अवार्ड लेने के बाद ऐश्वर्या ने कहा था – “मां के हाथों अवार्ड लेना बहुत सम्मान की बात है.”


इसके बाद रेखा ने भी ऐश को आशीर्वाद देते हुए कहा था कि मैं चाहूंगी कि मैं ही तुम्हें हमेशा ऐसे ही अवार्ड देती रहूँ. इसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों में यह गॉसिप का मुद्दा बन गया था. आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बहु हैं. ऐसे में खबरे ये भी आयी थी कि जया बच्चन ऐश से काफी नाराज चल रही थी.

फ़िल्मी गलियारों में रेखा और ऐश्वर्या की काफी अच्छी बोन्डिंग है. उनका जुड़ाव हमेशा कई बड़े अदाकाराओं की नजर में खटकता है. खुद जया बच्चन उनसे नाराज रहती है और कई मौको पर यह नाराजगी कैमरे के सामने भी देखी गयी है. ऐश्वर्या और रेखा के बीच रिश्ता कितना जबरदस्त है, इसका अंदाजा भी इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेखा कीई फिल्म उमराव जान का रिमेक बनाने की जब बात हुई तो उस फिल्म में अभिनेत्री के तौर पर बिना किसी सवाल-जवाब के ऐश्वर्या राय को चुना गया.

कई अवार्ड शो में अमिताभ और रेखा आमने सामने हुए है. ये साफ़ देखा गया है कि दोनों बड़े इवेंट्स में एक दुसरे से नजरें चुराते हुए दिखाई देते हैं. लोग ये भी कहते हैं कि जया बच्चन को रेखा फूटी आँख नही सुहाती. मगर अमिताभ के सामने होने पर रेखा की आँखों में ख़ुशी साफ़ देखी जाती है. कहा ये भी जाती है कि रेखा आज भी अमिताभ बच्चन के नाम का ही सिंदूर लगाती है. पर जो भी हो, रेखा जी और अमित जी की केमेस्ट्री आज भी उतनी यंग है जितनी 70 के दशक में हुआ करती थी.