बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर कई दिलचस्प किस्से मशहूर हैं। 2018 में बिग बी ने एक पुराना किस्सा साझा कर बताया था कि ‘बॉम्बे टू गोवा’ (1972) फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी डंडों से बहुत पिटाई होती थी। आलम ये था कि उनके घुटनों से खून तक भने लगता था।
महमूद और अरुणा ईरानी स्टारर फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’ में ‘देखा ना हाय रे सोचा ना हाय रे रख दी निशाने पर जां’ गाना था। इसकी शूटिंग के दौरान डांस करते हुए अमिताभ बहुत शर्मिंदा हो जाते थे। तब वे बुरा डांस करते थे और अभिनेत्री अरुणा के डांस करने में हिचकते थे।

अमिताभ कोरियोग्राफर पीएल राज के साथ डांस स्टेप्स की प्रैक्टिस करते थे। शाम को वे घंटों तक फर्श पर डांस मास्टर पीएल राज और उनके बेटे प्रसिद्ध संगीतकार लेस्ली लुईस साथ डांस सीखते थे। इस दौरान उनके घुटने फट जाते थे और खून भी बहने लगता था।

‘बॉम्बे टू गोवा’ में काम करने वाले अनवर अली (महमूद के भाई) ने बताया था कि अमिताभ फिल्म के पहले गाने की शूटिंग की एक रात पहले बहुत नर्वस थे। वे कहते थे कि सुबह मुझे कैमरे के सामने नाचना और गाना है। पता नहीं क्या होगा। फिर मैंने उन्हें दिलासा दिया कि सब ठीक हो जाएगा। फिर भी बिग बी सोए नहीं और पूरी रात डांस की तैयारी करते रहे।
