अमरीश पूरी की आवाज से थर-थर कांपते थे लोग, इस कारण आमिर खान से मांगनी पड़ी थी माफी

अमरीश पुरी (Amrish Puri) अपनी दमदार एक्टिंग, शानदार आवाज़ और जोरदार शख्सियत के लिए जाने जाते थे। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड तक अपने नाम का परचम लहराया। ‘मिस्टर इंडिया’ का ‘मोगैंबो’ हो या ‘डीडीएलजे’ के ‘बाऊजी’ उन्होंने हर किरदार बखूबी निभाया। वे पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों रोल में जान फूंक देते थे।



अमरीश पुरी हमारे बीच नहीं हैं। 12 जनवरी 2005 को 72 वर्ष की उम्र में ब्रेन ट्यूमर के चलते उनका निधन हो गया था। हालांकि उनकी फिल्में और उनसे जुड़े कई किस्से आज भी मशहूर है। आज हम आपको वह किस्सा सुनने जा रहे हैं जब उन्होंने अपनी दमदार आवाज में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir khan) को जोरदार फटकार लगाई थी।



यह किस्सा ‘जबरदस्त’ फिल्म की शूटिंग का है। फिल्म में आमिर खान अपने चाचा और फेमस मूवी डायरेक्टर नासिर हुसैन को असिस्‍ट कर रहे थे। इस फिल्म में अमरीश पुरी भी थे। वे ये नहीं जानते थे कि आमिर और डायरेक्टर का क्या रिश्ता है। उनके लिए आमिर एक साधारण न्यू कमर असीटेंट थे।

हुआ ये था कि एक सीन में अमरीश पूरी से कुछ गलती हो गई थी। उनका हाथ पिछले सीन की तुलना में कहीं और जा रहा था। ये दोनों सीन आपस में मैच नहीं कर रहे थे। ये बात फिल्म असिस्ट कर रहे आमिर खान ने पकड़ ली थी। उन्होंने इस चीज को लेकर अमरीश पूरी को टोका था।



अब शुरुआत में तो अमरीश पूरी ने आमिर को इग्नोर कर दिया। लेकिन जब आमिर ने दो-तीन बार और टोका तो वे गुस्से से लाल हो गए। फिर उन्होंने अपनी दमदार आवाज में आमिर को सबके सामने फटकार लगा दी। ये देख वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया था। हालांकि बाद में जब फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें बताया कि गलती सच में आपकी है। आपका हाथ इधर उधर हुआ है। फिर अमरीश पूरी ने आमिर से माफी मांगी थी।