बॉलीवुड में जब भी दो कलाकार आपस में मिलते हैं तो उन्हें एक अलग एंगल देकर वायरल कर दिया जाता है। कई बार दो सेलिब्रिटीज के बीच कोई भी अफेयर या लिंकअप नहीं होता है, लेकिन मीडिया खबरों को बड़ा चढ़ाकर उन्हें बदनाम कर देता है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और श्रीदेवी के पति व फिल्ममेकर बोनी कपूर के साथ हुआ।
बात 2019 की है। बोनी कपूर (Boney Kapoor) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) जयंतीलाल गाढ़ा के बेटे के रिसेप्शन में गए थे। यहां दोनों जब करीब आए तो साथ में पोज देने लगे। इस दौरान पैपाराजी ने दोनों की एक तस्वीर खींची। इस तस्वीर को यह एंगल दिया गया कि बोनी ने उर्वशी को गलत ढंग से टच किया है।

जब ये खबर सामने आई तो एक्ट्रेस ने इसे लेकर नाराजगी जताई। उर्वशी ने गुस्सा जाहीर करते हुए कहा कि मामले का बतंगड़ बनाया गया। चीजों को ऐसे दिखाया गया जो असल में कुछ था ही नहीं। तस्वीर ही गलत एंगल से ली गई थी।

दरअसल बोनी और उर्वशी की इस तस्वीर के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस को सफाई देने सामने आना पड़ा था। उन्होंने कहा था “मैं जब पार्टी में गई तो बोनी कपूर वहां पहले से थे। हम साथ में फोटो क्लिक करवा रहे थे। मुझे नहीं पता तब हमारी किस एंगल से फोटो ली गई। फिर एक अखबार ने इस खबर को डोंट टच टाइटल के साथ छाप दिया।”