शाहरुख के सुहागरात में सौतन बन गयी थी हेमा मालिनी, गौरी के सामने क्यों फूट फूट कर रोये थे शाहरुख़ खान

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने अपने दम पर एक खास पहचान बनाई है। और उनकी पत्नी गौरी खान एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर है। इस कपल को बॉलीवुड में खूब पसंद किया जाता है। गौरी शाहरुख का प्यार बचपन का प्यार है। और उन्हें अपना बनाने में शाहरुख ने अथाह मुश्किलों का सामना किया। और कई मुसीबतों का सामना करने के पश्चात भी सुहागरात वाले दिन इस कपल की सुहागरात भी बर्बाद हो गई थी। आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ था?



दरअसल जब दोनों शादी के बंधन में बंधे थे तभी उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत भी की। शाहरुख ने अभिनेत्री हेमा मालिनी की पहली फिल्म “दिल आशना है” मे काम करना शुरू किया था। यह वही फिल्म है जिसके जरिए शाहरुख खान को बॉलीवुड में एंट्री मिली। जिससे शाहरुख के लिए यह फिल्म बहुत अहम थी।



खबरों की माने तो शादी करने के पश्चात शाहरुख , गौरी को मुंबई ले आए। और इन दिनों शाहरुख अपने दोस्त के साथ रहते थे। लेकिन इस रूम पर वह अपनी पत्नी गौरी को नहीं ले जाना चाहते थे। ऐसे में अजीज मिर्जा ने शाहरुख की मदद की। अजीज मिर्जा जो शाहरुख खान के बहुत अच्छे दोस्त थे। उन्होंने नए जोड़े के लिए होटल में रूम बुक करवाया और होटल पहुंचते ही शाहरुख ने सबसे पहले खबर हेमा मालिनी को दे दी।फिर हेमा मालिनी ने फिल्म शूटिंग के लिए शाहरुख को बुला लिया। क्योंकि शाहरुख के लिए फिल्म बहुत खास थी, इसलिए उन्होंने हेमा मालिनी को मना नहीं किया और शूटिंग सेट पर अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर पहुंच गए।



इसके बाद शाहरुख ने गौरी को अलग कमरे में बैठा दिया फिर शूटिंग पर चले गए। इधर शाहरुख खान कई घंटों तक लगातार काम करते रहे, और कमरे में गौरी दुल्हन के जोड़े में बैठी रह गई।

हालांकि फिल्म के सेट पर हेमा मालिनी नहीं पहुंची थी। फिर शाहरुख खान को पता चला कि हेमा मालिनी को सेट पर आने के लिए देर हो जाएगी, तो ऐसे में उनको थोड़ा इंतजार करना पड़ा।



खबरों की मानें तो उस रात और शाहरुख खान ने करीब 2:00 बजे तक काम। और जब काम खत्म करके मेकअप रूम में गौरी के पास पहुंचे तो गौरी कुर्सी पर बैठे बैठे सो गई। इस दौरान गौरी ने भारी-भरकम साड़ी ज्वेलरी और चूड़ा पहना हुआ था। जिसके चलते काफी दिक्कत हुई और मच्छरों ने काट कर कर बुरा हाल कर दिया। पत्नी की ऐसी स्थिति देख शाहरुख की आंखें आंसू से भर आए।



एक इंटरव्यू के दौरान शाहरूख खान ने बताया कि, सुहागरात वाले दिन गौरी के लिए बहुत अपमान जनक था। इसलिए मुझे बहुत रोना आया। और गौरी को पूरी रात मच्छरों के बीच निकालनी पड़ी। शाहरुख का मानना है कि गौरी के उस दिन का योगदान बहुत अहम रहा जिससे आज मैं इस बुलंदी पर हूं।



बता दे, शाहरुख खान और गौरी की शादी 25 अक्टूबर 1991 में हुई थी। आज भी या जोड़ी साथ है और एक दूसरे से बेहद प्यार करती हैं। तथा सबसे पावरफुल कपल माना जाती है। शाहरुख खान और गौरी के तीन बच्चे हैं।