राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। उन्होंने जो शोहरत और सफलता हासिल की थी वह आज तक कोई स्टार नहीं हासिल कर सका है। उन्होंने 1969 से 1972 तक एक के बाद एक 15 हिट फिल्में दी थी। लड़कियां उनके पीछे पागल थी। उनकी सफेद गाड़ी को चूम लाल कर देती थी, उनकी पैरों की धूल से मांग भरती थी।
हालांकि बॉलीवुड में एक एक्टर ऐसा भी था जो राजेश खन्ना को ‘घटिया एक्टर’ मानता था। हम यहाँ नसीरुद्दीन शाह की बात कर रहे हैं। उन्होंने राजेश खन्ना को घटिया एक्टर उनके निधन के दौरान कहा था। इस पर राजेश खन्ना की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना गुस्सा हो गई थी। उन्होंने नसीरुद्दीन को फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर आप किसी जीवित इंसान की रिस्पेक्ट नहीं कर सकते, तो कम से कम उसके दुनिया से जाने के बाद तो कर ही सकते हैं। इसके बाद नसीरुद्दीन को राजेश खन्ना के परिवार से माफी माँगनी पड़ी थी।

उधर नसीरुद्दीन शाह का ये बयान बॉलीवुड के फेमस राइटर और सलमान खान के पिता सलीम खान को भी पसंद नहीं आया था। उन्होंने नसीरुद्दीन के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि राजेश खन्ना अपने दौर के पॉपुलर एक्टर थे। उनके घर के बाहर इतनी भीड़ रहती थी जितनी मैंने कभी किसी स्टार के बाहर नहीं देखी थी। वे अपने दौर के पहले और आखिरी सुपरस्टार थे।

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी नसीरुद्दीन शाह पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था नसीरुद्दीन को कामयाब लोग कभी पसंद नहीं आए। उन्होंने कभी किसी
कामयाब शख्स की तारीफ नहीं की। वे दिलीप कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक की बुराई कर चुके हैं।
