एक झटके में सलमान का घमंड आसमान से जमीन पर ला पटका, इस अभिनेता ने भरी महफ़िल में कही थी ये बात

बॉलीवुड में सलमान खान एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी लोकप्रियता हमेशा सातवें आसमान पर रहती है. उनके चाहने वाले उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. उनकी आने वाली हर फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं. अक्सर सुर्खियों में रहने वाले सलमान खान को लोग उनके एटीट्यूट की वजह से भी जानते हैं. ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान का एटीट्यूड भी सातवें आसमान पर रहता है. वह बहुत ही गुस्सैल किस्म के आदमी है.



बॉलीवुड में सलमान खान से पंगा लेना करियर बर्बाद कर लेने के बराबर है. जाने-माने सिंगर अरिजीत सिंह का भी हाल जनता देख रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि अर्जित सिंह को फिल्में ना मिलना भी सलमान खान से पंगे का नतीजा है. सलमान से जो भी पंगा लेता है, उसे भारी नुकसान उठाना पड़ता है.



आपको बता दें कि सलमान खान ने 1988 में बीवी हो तो ऐसी फिल्म में सहायक किरदार की भूमिका अदा की थी. जिसके बाद सलमान खान को फिल्म “मैंने प्यार किया” मिला था, जो सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद सलमान खान रातों-रात सुर्खियों में आ गए थे. उनकी लोकप्रियता आसमान छूने लगी थी. लेकिन एक बुरी लत भी लगी थी. इस फिल्म की सफलता ने सलमान खान को घमंड में चूर कर दिया था.



इसी फिल्म के सबसे पार्टी का जब आयोजन किया गया, तो उसमे सलमान खान नशे में धुत थे. उसी पार्टी में सूरज बड़जात्या ने सलमान खान की मुलाकात उस समय के सुपरहिट अभिनेता राजकुमार से करवाई थी. राजकुमार उन दिनों बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता थे और उनके आगे अच्छे अच्छे अभिनेता पानी भरते थे. लेकिन सलमान खान का नशा और अहंकार सर चढ़कर बोल रहा था. जब राजकुमार से उनका सामना हुआ तो नशे में धुत सलमान ने जानबूझकर उनसे उनका परिचय पूछ लिया. सलमान खान ने राजकुमार को अनदेखा करते हुए पूछा- आप कौन?



इस पर राजकुमार भड़क गए और उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सलमान खान का सारा नशा उतर गया. एक झटके में सलमान खान की हेकड़ी निकाल देनेवाले राजकुमार ने जबरदस्त जवाब देते हुए सलमान खान को कहा था, “बरखुरदार, अपने बाप सलीम खान से पूछना मैं कौन हूं.” भरी महफिल में सलमान खान शर्म के मारे जमींदोज कर दिए गए थे. राजकुमार ने उनको उनकी औकात दिखा दी थी.



नशा उतरने के बाद सलमान खान को अपनी गलती का एहसास हुआ. आपको बता दें कि राजकुमार के सामने बॉलीवुड के अभिनेता का एटीट्यूड छोटा है. राजकुमार के एटीट्यूट के कई किस्से चर्चित है एक बार रामानंद सागर राजकुमार को अपनी फिल्म में लेने गए थे और जब उन्होंने अपनी फिल्म की कहानी राजकुमार को सुनाई थी तब राजकुमार ने अपने कुत्ते को बुलाकर कहा था, “आपका यह फिल्म तो हमारा कुत्ता भी नहीं करेगा.” यह बात रामानंद सागर को बहुत बुरी लगी थी. जिसके बाद उन्होंने कभी भी राजकुमार के साथ काम नहीं किया.



राजकुमार की दुश्मनी के किस्से दिलीप कुमार के साथ भी काफी चर्चा में रहे थे. लगभग तीन दशक तक की दुश्मनी के बाद सौदागर फिल्म में दोनों एक साथ नजर आए थे. जब इतने बड़े-बड़े कलाकार राजकुमार के सामने पंगे लेने से कतराते हैं, तो सलमान खान की क्या हैसियत. उनके घमंड को उन्हीं की पार्टी में राजकुमार ने एक पल में सर से जमीन पर लाकर पटक दिया था. सलमान की ये बेइज्जती हमेशा उन्हें याद रहेगी.