‘जिस कपड़े का सूट है उसका मैं पर्दा सिलवाऊंगा’ जब राजकुमार ने की अमिताभ की सरेआम बेइज्जती

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार अपने शानदार अभिनय के अलावा मुंहफट रवैये के लिए भी जाने जाते थे। वे जब बोलते थे तो ये नहीं सोचते थे कि उनकी बातें किसे अच्छी या बुरी लगेगी। वे अपने खास मजाकिया अंदाज से कलाकारों की हंसी उड़ाते थे। उन्होंने अमिताभ बच्चन को भी नहीं छोड़ा था। एक बार अमिताभ एक पार्टी में शानदार सूट पहन कर आए। उनके सूट को देख हर कोई तारीफ करने लगा।



इस बीच राजकुमार ने भी अमिताभ के सूट की तारीफ कर दी। इस बात से खुश होकर अमिताभ उन्हें उस जगह के बारे में बताने लगे जहां से उन्होंने सूट का कपड़ा लिया था। हालांकि राजकुमार ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा “इस तरह के कपड़े के मुझे कुछ पर्दे सिलवाने थे।”



दरअसल राजकुमार इस ओर इशारा कर रहे थे कि अमिताभ का सूट एक पर्दे की तरह दिख रहा था। अमिताभ और राजकुमार की आपस में बहुत बनती थी। अमिताभ भी राजकुमार के मजाकिया रवैये से वाकिफ थे। इसलिए जब राजकुमार ने उनका मजाक उड़ाया तो वे बस मुस्कुराते रहे।



वैसे अमिताभ के अलावा गोविंदा भी राजकुमार के ऐसे मजाक का शिकार बन चुके हैं। 1988 में गोविंदा और राजकुमार ‘जंगबाज’ में काम कर रहे थे। एक दिन गोविंदा आकर्षक शर्ट पहनकर आए। राजकुमार ने इस शर्ट की तारीफ की तो गोविंदा ने खुशी से शर्ट उतारकर राजकुमार को गिफ्ट कर दी। फिर अगले दिन राजकुमार उस शर्ट का रुमाल बना अपनी नाक साफ करते दिखे। ये देख गोविंदा के होश उड़ गए थे।