पैदा होते ही रानी मुखर्जी की हॉस्पिटल में हो गई थी अदला बदली, फिर मां ने ऐसे की पहचान

रानी मुखर्जी बॉलीवुड की दुनिया में बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन आज हम आपको उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनने जा रहे हैं। ये तब की बात है जब रानी पैदा हुई थी और अस्पताल में उनकी दूसरे बच्चे से अदला बदली हो गई थी। इसके बाद रानी की मां ने एक खास तरीके से बेटी को पहचाना था।



रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च 1978 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता राम मुखर्जी बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। उनकी मां का नाम कृष्णा मुखर्जी है। वहीं उनके बड़े भाई का नाम राजा मुखर्जी है। एक्ट्रेस काजोल मुखर्जी और अयान मुखर्जी रानी के कजिन हैं। वहीं रानी फेमस एक्टर देबाश्री रॉय की भतीजी भी लगती हैं।



एक इंटरव्यू में रानी ने अपने बचपन से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कि जब मेरा जन्म हुआ था तो मैं एक पंजाबी फैमिली के कमरे में फंस गई थी। फिर मेरी मां मुझे वहाँ से लेकर आई। दरअसल मैं हॉस्पिटल में एक्सचेंज हो गई थी। मां ने जब दूसरे बच्चे को देखा आटो कहा कि ये मेरी बच्ची नहीं है। इसकी आंखें भूरी नहीं है।



रानी आगे बताती हैं फिर मेरी मां ने मुझे खोजना स्टार्ट किया। मैं उन्हें एक पंजाबी परिवार में मिली। उनके यहां 8वीं बार बेटी हुई थी। तब में वहीं थी। लोग आज भी कई बार मजाक में कहते हैं कि तुम तो पंजाबी हो। मेरी ही गलती से तुम हमारे परिवार में आ गई।