प्रेग्नेंट बीवी को छोड़ डिंपल से अफेयर कर रहे थे सनी देओल, फिर पत्नी ने ऐसे अक्ल लाई ठिकाने

सनी देओल (Sunny Deol) इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। सनी का फिल्मी करियर शानदार रहा है। वह अपनी फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। सनी ने 1984 में चोरी छिपे पूजा देओल से शादी रचाई थी। ये शादी इतनी गोपनीय थी कि इंडस्ट्री के लोग भी इससे अनजान थे।



पूजा शुरू से ही मीडिया की लाइमलाइट से दूर रही है। जब वह नई-नई देओल परिवार की बहू बनकर आई थी, तब सनी का बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह से अफेयर चल रहा था। मीडिया में दोनों की खबरें छपने से पूजा टेंशन में रहा करती थी। हालांकि जब अमृता को सनी के शादीशुदा होने का पता चला तो उन्होंने ब्रेकअप कर लिया।



फिर 1989 में पूजा प्रेग्नेंट हुई। इस दौरान सनी ने डिंपल कपाड़िया से अफेयर शुरू कर दिया। ये वह समय था जब डिंपल और राजेश खन्ना अलग हुए थे। ऐसे में डिंपल और सनी की नजदीकियां बढ़ने लगी। जल्द मीडिया में भी दोनों के लव अफेयर मंडराने लगे। आलम ये था कि डिंपल की दिनों बेटियों ने सनी को पापा कहना शुरू कर दिया था।



प्रेग्नेंट पूजा सनी के अफेयर की खबरों से बहुत टेंशन में रहने लगी। फिर एक दिन उनके सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने सनी को साफ कह दिया कि या तो वह डिंपल को छोड़ दें या उन्हें तलाक दें। सनी अपने परिवार को टूटते हुए नहीं देखना चाहते थे। इसलिए उन्होंने डिंपल संग अपना रिश्ता तोड़ दिया।



इन दिनों सनी अपनी बीवी पूजा और दो बेटों करण-राजवीर के साथ एक खुशहाल जीवन बीता रहे हैं।