खराब लाइफस्टाइल, कमजोर खान पान, टेंशन, शराब-स्मोकिंग और प्रदूषण इत्यादि के चलते युवाओं के बाल शादी के पहले ही सफेद होने लगते हैं। इन्हें काला करने के लिए दवाई न लें वरना साइड इफेक्ट्स हो जाएंगे। इसलिए हम आपको कुछ घरेलू उपचार बता रहे हैं।
आंवले का जूस
रोज आंवले का जूस पीने से बालों को जरूरी पोषण मिलेगा। इसमें मौजूद पौषक तत्व आपके बालों को सफेद से काला कर देंगे। सिर्फ सिर ही नहीं बल्कि दाढ़ी के बाल भी इससे काले हो जाएंगे।
करी पत्ते का जूस
100ml पानी में 10-15 करी पत्तों को डालकर तब तक उबालें, जब तक पान आधा न रह जाए। फिर इस पानी को छानकर पी लें। ऐसा रोज करने से शरीर और बालों को जरूरी पोषण मिलेगा और बाल काले हो जाएंगे।
नारियल तेल और करी पत्ता
नारियल के तेल में करी पत्तों को डालकर उबाल लें। फिर गुनगुना होने पर इस सिर या दाढ़ी पर लगाकर मसाज करें। बाल स्वस्थ, चमकदार और काले हो जाएंगे।
आंवले का पाउडर
करी पत्तों को पानी में डालकर आधा पानी बचने तक उबालें। अब इसमें आंवला पाउडर मिला दें। पानी गुनगुना हो जाए तो पी जाएं। इससे शरीर और बालों की कोशिकाओं को आवश्यक पोषण मिलेगा।
नारियल तेल और आंवला पाउडर
नारियल तेल से लगभग 25% ज्यादा आंवला पाउडर लें। इसे एक से दो मिनट तक उबालें। जब गुनगुना हो तो बालों पर मसाज करें। लाभ होगा।