दुकान-घर-गाड़ी पर नींबू मिर्च क्यों लटकाते हैं? जाने इसकी धार्मिक और वैज्ञानिक वजह

दुकान, गाड़ी और घरों के गेट के बाहर नींबू और मिर्च लटके हुए देखना बेहद आम नजारा है। ऐसे में क्या आप ने कभी सोचा है कि इन्हें लगाने की असली वजह क्या है? कुछ इसे अंधविश्वास मानते हैं तो कुछ इसके साइंटिफिक कारण भी देते हैं।

धार्मिक कारण

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नींबू-मिर्च लटकाने से हम बुरी नजर से बच जाते हैं। फिर कोई कितना भी चाहे हमारा बुरा नहीं कर सकता है। नींबू का खट्टापन और मिर्च का तीखापन बुरी नजर के प्रभाव को कम करता है।


वैज्ञानिक कारण

साइंस के मुताबिक किसी स्वादिष्ट चीज को देखने के बाद ब्रेन के सेल्स बेहतर ढंग से काम करते हैं। इससे हम काम पर अधिक फोकस कर पाते हैं। जब हम मिर्च और नींबू को आंखों के सामने देखते हैं तो इसका स्वाद महसूस करते हैं। फिर इसे अधिक देर नहीं देख पाते और तुरंत काम में फोकस करने लगते हैं।

सेहत से जुड़ा कारण

नींबू बेहद खट्टा जबकि मिर्च अत्यधिक तीखी होती है। इन्हें एकसाथ दरवाजे पर लटकाने पर इनसे एक खास स्मेल निकलती है जिसकी वजह से मच्छर-मक्खी और कई कीड़े घर और दुकान में नहीं आते हैं। वहीं ये वातावरण को शुद्ध करने का काम भी करते हैं।


वास्तुशास्त्र का कारण

वास्तु शास्त्र के अनुआर नींबू और मिर्च के अदंर नेगेटिव ऊर्जा को समाप्त कर पॉजिटिव ऊर्जा उत्पन्न करने की शक्ति होती है। इसलिए घर के बाहर नींबू के पेड़ लगाना भी शुभ माना जाता है। इससे घर दुकान की नेगेटिविटी समाप्त होती है।