इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता का ‘आशिक बनाया आपने’ गाना बहुत पॉपुलर हुआ था। इसमें तनुश्री ने इमरान संग कई बोल्ड सीन्स दिए थे। आज भी दर्शक इन सीन्स को देख आहें भरते हैं। ‘आशिक बनाया आपने’ तनुश्री की पहली फिल्म थी। फिल्म में दिए बोल्ड सीन्स ने उन्हें रातोंरात फेमस कर दिया था।
‘आशिक बनाया आपने’ के बाद तनुश्री ‘ढोल’, ’36 चाइना टाउन’, ‘स्पीड’, ‘चॉकलेट’, ‘भागमभाग’, ‘गुड बॉय बैड बॉय’ जैसी कई फिल्मों में नजर आई। उन्होंने तेलुगू फिल्म ‘वीरभद्र’ भी की। उन्हें आखिरी बार 2010 में आई फिल्म ‘अपार्टमेंट’ में देखा गया। लेकिन फिर उन्होंने अचानक फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली।

वर्तमान में तनुश्री एक पुजारिन की तरह सोच रखती हैं। उन्हें अपनी फिल्मों में बोल्ड सीन देने का पछतावा भी है। ऐसे में क्या आप ने कभी सोचा है कि आखिर तनुश्री की लाइफ में ऐसा क्या हुआ जो वह बोल्ड और हॉट सीन देने के बाद साध्वी टाइप बन गई। और तो और करियर के टॉप पर होने के बावजूद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। आज हम इस राज से पर्दा उठाएंगे।

दरअसल तनुश्री का ध्यान आध्यात्मिक की ओर ज्यादा चला गया था। फिल्मों में काम करते-करते एक समय ऐसा भी आया जब वे डिप्रेशन में चली गई। फिर उन्होंने एक आश्रम में रहना शूर किया। लद्दाख के एक आश्रम में तनुश्री ने बौद्ध ध्यान संबंधी श्वास तकनीक सीखी। इसकी मदद से वह डिप्रेशन से बाहर आई। हालांकि फिर उन्हें जिंदगी के असली सुख का ज्ञान हुआ और उन्होंने बॉलीवुड दुनिया छोड़ दी।

2004 में मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी तनुश्री दत्ता की कुछ समय पहले लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई थी। इसमें वे बेहद अलग लग रही थी। तस्वीरों में 38 की तनुश्री को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था।