फ़िल्म शोले को छोड़ने का शत्रुघ्न सिन्हा को है मलाल, किसने ली थी उनकी जगह ?

भारतीय हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म शोले मानी जाती है। इस फ़िल्म में वो सब कुछ था जो इसे एक अमर फ़िल्म बनाता है। अमिताभ बच्चन, धमेंद्र, अमजद खान, हेमा मालिनी और जया बच्चन जैसे बड़े नाम के साथ साथ रमेश सिप्पी का शानदार निर्देशन लोगों के दिलों पर आज भी राज करता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन का रोल सबसे पहले शत्रुघ्न सिन्हा को आफर किया गया था?



जी हां, शॉट गन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा उन दिनों के बेहद लोकप्रिय और व्यस्त फिल्मी सितारों में से थे। जब शत्रुघ्न सिन्हा को फिल्म शोले का ऑफर मिला था, तब व अन्य फिल्मों की शूटिंग के दौरान काफी व्यस्त थे, जिस कारण उन्होंने शोले फिल्म के किरदार को ठुकरा दिया था। बाद में यही शोले इतिहास की कालजयी फिल्म बन गई। जिसके मुकाबले में भारतीय सिनेमा जगत की कोई सी फिल्म आज भी नहीं ठहरती। इस बात का खुलासा खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने बीते दिनों एक टेलीविजन रियलिटी शो के दौरान किया था।



दरअसल इंडियन आइडियल-12 के सेट पर शो के जज हिमेश रेशमिया ने शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा की आपने शोले फिल्म क्यों ठुकरा दी। इसके जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि मुझे इस बात का हमेशा मलाल है कि समय के अभाव की वजह से मैं शोले फिल्म नहीं कर सका। हालांकि उन्हें इस बात की खुशी भी है क्यों कि उनके शोले ना करने की वजह से ही उनके प्रिय दोस्त अमिताभ बच्चन को वह रोल मिला और उसके बाद भारतीय सिनेमा जगत में अमिताभ बच्चन स्थापित हो गए।





शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे बताया कि जब शोले की शूटिंग हो रही थी, तब वह खुद दो फिल्में और कर रहे थे और उन दोनों ही फिल्मों में उनका डबल रोल था। समय की काफी कमी थी, जिस कारण वह शोले के किरदार को स्वीकार नहीं कर सके। आपको बता दें 15 अगस्त 1975 को रिलीज होने वाली फिल्म शोले भारतीय सिनेमा के इतिहास में वह फिल्म है उसके डायलॉग 46 साल बाद भी आज लोगों की जुबान पर रहते हैं। लोग आज भी उनके डायलॉग को अपने अंदाज में कहते हैं और मुस्कुराते हैं।





जय वीरू की दोस्ती और उनका गाना “ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे”, गब्बर सिंह के डायलॉग “कितने आदमी थे?” और धर्मेंद्र का वह पानी टंकी पर चढ़ जाना आज भी लोगों को हंसाता है,गुदगुदगुदाता और भावनात्मक रूप से जोड़ कर कभी कभी इमोशनल भी कर देता है।