पति और पत्नी के बीच झगड़ा होना बहुत ही आम बात होती है। अक्सर ये लड़ाई-झगड़े कुछ ही देर के होते हैं। बाद में दोनों की सुलह हो जाती है। हालांकि इस लड़ाई के दौरान दोनों को बड़ा गुस्सा आता है। गुस्से में कोई बातचीत बंद कर देता है तो कोई ताने पर ताने मारने लगता है। वहीं कुछ अपने पार्टनर से दूरी भी बना लेते हैं। लेकिन आज हम आपको पति-पत्नी की लड़ाई का एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो आप ने शायद ही पहले देखा होगा।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पत्नी अपने पति से गुस्सा है। उसका पति मुंह फुलाकर बेड पर बैठा है। वहीं पत्नी दूसरी साइड बैठकर दीवार बना रही है। ये दीवार वह असली की ईंटों और सीमेंट से बनाती है। हमने लड़ाई झगड़े में घर के बीच दीवार खड़ी करते हुए लोगों को जरूर देखा है। लेकिन इस तरह बिस्तर पर ही दीवार बनाने का मामला पहली बार सामने आया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी की इस हरकत से पति बिल्कुल भी खुश नहीं है। हालांकि वह चुपचाप नजारा देखने के अलावा कुछ कर भी नहीं सकता है। फिलहाल इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो देख खूब हंस रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर rising.teching नाम के अकाउंट ने साझा किया है।
वीडियो देख लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक ने लिखा “ऐसी लड़ाईयां बातचीत से हल होती है। दीवार बनाकर नहीं।” फिर दूसरे ने कहा “वैसे बेड पर दीवार खड़ी करने का आइडिया बुरा नहीं है। पति के खर्राटे सुनाई नहीं देंगे।” फिर एक ने कहा “ऐसा नजारा मैंने पहले कभी नहीं देखा।”
देखें वीडियो