सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आपको हर दिन नई-नई सूचनाएं मिलती रहती है. ऐसे में कई वीडियोज अचानक आपकी आंखों के सामने से गुजरते हैं, जो आपको कभी हैरान कर देते है, तो कभी कभी उसे देखकर आप गर्व से अभिभूत हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही महसूस हो रहा है उस वीडियो को देख कर जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं सीआईएसफ द्वारा बचाए गए एक लड़की के जान और अस्मत की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो दिल्ली के जनकपुरी स्थिति मेट्रो स्टेशन का है, जिसमें सीआईएसएफ के जवानों ने ना सिर्फ लड़की की जान बचाई बल्कि उसकी इज्जत भी बचाई है और एक महिला की प्रतिष्ठा को तार-तार होने से बचा लिया.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो दिल्ली के जनक पुरी मेट्रो स्टेशन का है. किसी हादसे की वजह से एक लड़की मेट्रो की चपेट में आ गई, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उसकी जान बचाने के लिए सीआईएसएफ के जवान उसे उठाकर अस्पताल के लिए ले जा रहे हैं. हादसे की वजह से लड़की के कपड़े पूरी तरह से फट चुके हैं, जिससे उसका अर्ध नग्न शरीर दिखाई दे रहा है. ऐसे में सीआईएसएफ के जवान ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी बेमिसाल मानवता का परिचय दिया. उसने फौरन अपनी शर्ट उतारी और उससे घायल लड़की के शरीर को ढक दिया. उसके बाद फिर उसे उठाकर उसे अस्पताल ले जाने लगे.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने शेयर किया है और उस जवान की जमकर तारीफ हो रही है. हो भी क्यों ना ? देश और लोगों की रक्षा करने वाले जवान अब अगर किसी के सम्मान की सुरक्षा में भी उतनी ही जिम्मेदारी दिखाएं तो तारीफ तो बिल्कुल होनी चाहिए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कांग्रेस पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत ने साझा किया है.
CISF के इस जवान को सौ सौ Salute जिसने मेट्रो स्टेशन में गिर कर घायल हुई लड़की की जान ही नहीं बचायी बल्कि अपनी वर्दी उतार कर उसे उढा दी और उस लड़की की अस्मत भी बचाई।@HMOIndia से सिफ़ारिश है इस जवान को पुरस्कृत किया जाये।
जय हिंद pic.twitter.com/mHVN8Nx4KH— Surendra Rajput सुरेंद्र राजपूत سریندر راجپوت (@ssrajputINC) August 14, 2021
सुरेन्द्र राजपूत इस वीडियो को शेयर करते हुए वह लिखते हैं कि सीआईएसएफ के जवान को सौ सौ सेल्यूट, जिसने मेट्रो स्टेशन में गिर कर मर रही लड़की की जान ही नहीं बचाई, बल्कि उसकी अस्मत भी बचाई. वह मंत्रालय से सिफारिश करते हैं कि इस जवान को पुरस्कृत किया जाए.
आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार लड़की का नाम निशा है, जिसकी उम्र 21 साल है. वह दिल्ली की रहने वाली है और अपने साथियों के साथ जनकपुर के आसपास ही रहती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जमकर देश के सुरक्षाकर्मियों की तारीफ कर रहे हैं और उस सीआईएसएफ जवान को सैल्यूट कर रहे हैं.