एक तरफ तो भारत डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोग आज भी भूत-प्रेत और जादू-टोने जैसे अंधविश्वास में उलझे हुए हैं। कई बार तो इनके चक्कर में लोग इतने अंधे हो जाते हैं कि मानवता भी भूल जाते हैं। अब महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले का यह अनोखा मामला ही ले लीजिए। यहां गाँव के लोगों ने एक महिला को डायन होने के शक के चलते नंगा कर पूरे गाँव में घुमाया।
दरअसल गाँव वालों का कहना है कि महिला जादू टोना करती थी। इसलिए उसे निवस्त्र कर गाँव में घुमाया गया। साथ ही उसे थप्पड़ भी मारे गए। इस घटना का एक वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाया। अब ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह महिला के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर न करें।
इस घटना को लेकर पुलिस पर भी आरोप लगे थे। आरोप था कि पुलिस महिला को नंगा करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही है। हालांकि प्रेशर बढ़ने के बाद मामला दर्ज हो गया है। गाँव वाले महिला को चुड़ैल बता रहे हैं। पुलिस ने लोगों से विनती की है कि इस घटना के बारे में यदि किसी को कुछ भी एक्स्ट्रा जानकारी है तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे।
ये काफी दुखद है कि लोग आज भी ऐसी बातों में विश्वास करते हैं। इस तरह की घटनाएं सचमुच शर्मनाक है। यदि महिला की कोई गलती थी भी तो उसे इस तरह निवस्त्र कर पूरे गाँव में घुमाना सरासर गलत है। आप कोई कानूनी एक्शन ले सकते थे।