6 हजार फुट की ऊंचाई पर झूला झूल रही थीं महिलाएं, हवा में जाते ही अचानक टूटी जंजीर और फिर हुआ कुछ ऐसा – देखें Shocking Video

एडवेंचर करना अच्छी बात है, लेकिन ज्यादा एडवेंचर करना कहीं से भी ठीक नहीं है, क्योंकि रोमांचक करने के चक्कर में कई बार लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ जाता है. लेकिन लोग इसके बाद भी जान जोखिम में डालकर पैरा ग्लाइडिंग, बंजी जंपिंग, रिवर राफ्टिंग, क्लिफ जंपिंग जैसी तमाम चीजें करते ही हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां नेक्सट लेवल एडवेंचर करती दिख रही हैं.

ज्यादा रोमांच पड़ा भारी



ये लड़कियां पहाड़ी के किनारे पर बने झूले (Cliff swing) में झूलती हैं और फिर अचानक झूले की चेन टूट जाती है. इस तरह के पहाड़ के किनारे पर लगे झूले आज कल कई जगह देखने को मिलते हैं. लोग रोमांच के चक्कर में इन्हें काफी ट्राई भी कर रहे हैं. इन लड़कियों ने भी इसी मकसद से इसे डरावने झूले में झूलने का फैसला किया, जो कि उन्हें बेहद भारी पड़ा.

अचानक टूट गई चेन



वीडियो में एक शख्स झूले पर बैठी लड़कियों को झूला झुला रहा है और स्विंग को तेज करने के लिए बार-बार धक्का मार रहा है. वो तीन-चार धक्का मारता है. झूले के आसपास और भी कई महिलाएं खड़ी हैं और वो भी मजे से ये सब देख रही होती हैं. लेकिन तभी अचानक से वो चेन टूट जाती है, जिससे झूला बंधा हुआ रहता है.

चेन के टूटते ही लड़कियां खाई में गिरती दिखती हैं. बचाने के लिए ये शख्स तुरंत दौड़ता है, लेकिन लड़कियां कैमरे की नजर से तब तक गायब हो चुकी होती हैं.

यहां देखें वीडियो