शादी की डोर नाजुक धागे की तरह होती है। एक गलती और सबकुछ तबाह हो जाता है। ऐसे में कई बार कुछ चीजें न कहने या छिपाने में ही भलाई होती है। ऐसे में आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक पत्नी को अपने पति से नहीं कहनी चाहिए।
दूसरों का पति आप से बेहतर है
कई महिलाओं को लगता है की दूसरों के पति उनकी बीवी को ज्यादा खुश रखते हैं। वे उनके पति से अच्छे हैं। लेकिन अक्सर चीजें बाहर से जैसी दिखती है वैसी होती नहीं। फिर हर इंसान का अपना एक खास गुण होता है। इसलिए अपने पति की दूसरों से तुलना कर उनके दिल को न दुखाए।
बच्चों के साथ पति पर भी ध्यान दें
शादी के कुछ सालों बाद महिलाएं पति से प्यार कम कर देती है। वह बच्चों पर ज्यादा ध्यान देती है। पति के साथ ज्यादा समय भी नहीं बिताती। इससे रिश्ता टूट सकता है। इसलिए बच्चों के साथ पति को भी अहमियत दे।
पति की माँ की बुराई
सास और बहू में बहुत कम ही बनती है। ऐसे में पत्नियाँ अक्सर पति से उनकी सास की बुराई करती है। कई बार पति उनकी माँ की साइड ले लेता है। इसे लेकर भी उसे ताने मिलते हैं। लेकिन आप समझे की आपके जिंदगी में आने से पहले वह उसकी माँ के बेहद करीब था। तो अचानक कैसे वह उनसे दूर हो जाए।
तुम माफी के लायक नहीं हो
गुस्से में पत्नी कई बार पति से बोल देती है की तुम माफी के काबिल नहीं हो। मेरे लायक भी नहीं हो। लेकिन गुस्से में बोली गई ये बात आपके रिश्ते को बिगाड़ सकती है। इसलिए प्यार से पति से बात कर समस्या सुलझाए।
तलाक दे दूंगी
झगड़े में पत्नियाँ अक्सर तलाक की धमकी दे देती है। लेकिन इससे बात बहुत बिगड़ सकती है। बाद में आपकी कही ये बातें रिश्ते और भी बिगाड़ देगी और आपको बाद में अपने कहे का पछतावा होगा।