6 फ़ीट चौड़ी जगह में लोग बाथरूम बनाते हैं। लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कपल ने 5 मंजिला घर खड़ा कर दिया। लोग इसे मुजफ्फरपुर का ‘एफिल टावर’ और ‘अजूबा घर’ कहते हैं। इस अनोखे घर को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं, सेल्फ़ी भी लेते हैं।
दरअसल ये अनोखा घर संतोष और अर्चना का है। संतोष ने अपनी शादी के समय मुंह दिखाई में अर्चना को 6 फीट चौड़ा और 45 फेट लंबा एक प्लॉट गिफ्ट किया था। बाद में उन्होंने इसे बेचने का भी सोचा, लेकिन प्यार की निशानी मानकर फिर इस पर 5 मंजिला घर तान लिया।

इतनी छोटी जमीन पर घर बनाना आसान नहीं था। लेकिन संतोष और अर्चना ने इंजीनियर संग मिलकर ऐसा नक्शा तैयार किया कि ये घर एक अजूबा बन गया। इस घर में बेडरूम, किचन, बाथरूम, बालकनी, सीढ़ी सहित सबकुछ है। घर के बाहर एक पार्किंग भी है।

घर का नक्शा 2012 में पास हुआ था। इसे बनने में तीन साल लगे। 2015 में ये घर जब रेडी हुआ तो लोगों के होश उड़ गए। घर के आसपास कोई मकान भी नहीं है, ऐसे में ये घर और भी सकरा और सपाट दिखता है। ये घर कलमबाग चौक से होकर गन्नीपुर के रास्ते रामदयालु आने-जाने वाली सड़क पर बना है।

इस घर में अब बीते 2 वर्षों से व्यवसायिक कार्य भी शुरू हो गया है। ग्राउंड फ्लोर पर एक इंस्टिट्यूट खोला गया है। वहीं बाकी फ्लोर पर 1 कमरा, किचन, बाथरूम व गैलरी है। सबसे ऊपरी मंजिल पर ड्राइंग रूम व बाथरूम बनाई गई है।