कौन है वह आदमी, जो पुलिस वालों के सामने भी बेख़ौफ़ बिना हेलमेट के चलाता है बाइक, कुछ नहीं कर पाती पुलिस

अगर आप कभी अपने बाइक से कहीं घूमने निकलते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण चीजों अपने साथ आप लेना नहीं भूलते वह हेलमेट. इन दिनों नए मोटर व्हीकल एक्ट की वजह से देश में भी बवाल मचा है और इसके चालान और चालान की राशि की वजह से कई राज्यों में प्रदर्शन भी हुए हैं. अगर आप हेलमेट पहन कर नहीं चलते हैं तो हो सकता है आपको ट्रैफिक पुलिस को अच्छा खासा चालान भुगतना पड़े. लेकिन एक शख्स ऐसा है जो हर जगह बिना हेलमेट के घूमता है, बेखौफ घूमता है और पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाती.



जी हां आज हम आपको उसी शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कहीं भी बिना हेलमेट के निकल पड़ता है और पुलिस मुंह ताकती रह जाती है. दरअसल गुजरात के उदयपुर के रहने वाले जाकिर मेमन उसी व्यक्ति का नाम है, जो बिना हेलमेट के कहीं भी यात्रा कर लेते हैं. हालांकि इसके पीछे उनका कोई शौक नहीं है, बल्कि एक परेशानी है. इस परेशानी को सुनकर पुलिस वाले कंफ्यूज हो जाते हैं कि अब करे तो करे क्या, बोले तो बोले क्या?



दरअसल जाकिर मेमन का सिर इतना बड़ा है कि इसमें कोई हेलमेट फिट आता ही नहीं. इसी समस्या की वजह से वह हेलमेट नहीं पहन पाते. कई बार पुलिस ने उन्हें पकड़ा है और हेलमेट ना पहनने की वजह से चालान करने की कोशिश भी की है,लेकिन जब उन्होंने हेलमेट ना पहनने की वजह सुनी तो दंग रह गए. पुलिस वालों ने हेलमेट पहनाने की कोशिश भी की, लेकिन हेलमेट तो तब पहने ना जब सिर में आए.



पुलिस ने कई बार उन्हें बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हुए पकड़ा है. हालांकि हेलमेट के अलावा जाकिर गाड़ी के सभी कागजात को दुरुस्त रखते हैं. यह समस्या उन्हें पिछले 12 सालों से है. पुलिस ने कई बार हेलमेट पहना कर चेक भी कर लिया है. इस समस्या पर खुद जाकिर मेमन भी बोल चुके हैं कि वह खुद कानून की इज्जत करने वाले इंसान है. लेकिन जब उनके साइज का हेलमेट ही नहीं मिलता तो क्या कर सकते हैं.



जाकिर मेमन फल का व्यवसाय करते हैं और उनका परिवार उसी आमदनी पर निर्भर है. ऐसे में उन्हें खुद अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी का एहसास है. किंतु जो समस्या है उसका समाधान भी तो फिलहाल बाजार में उपलब्ध नहीं है. इसलिए उन्हें बिना हेलमेट के ही सफर करना पड़ता है. जाकिर मेमन ने बताया था कि वो इसके लिए अपने सिर के साइज़ का हेलमेट बनवाने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही इसपे कुछ सकारात्मक बाते सुनने को मिल सकती है.